न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के ऐलागाड के पास सोमवार की सुबह 6:00 बजे पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी का मलवा एक पोकलैंड मशीन पर आ गिरा, जिससे चालक की मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ऐलागाड के पास मार्ग चौडीकरण का कार्य चल रहा है चौडीकरण के बाद पोकलैंड चालक श्यामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश मलबे को साफ कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से बोल्डर पोकलैंड मशीन पर आ गिरे, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिसकर्मी ने रेस्क्यू कर शव को मलवे से बाहर निकाला जिसे पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया गया है। मार्ग बंद होने से छोटा कैलाश से आ रहे व छोटा कैलाश जा रहे सैकड़ो यात्री फंस गए सड़क आज शाम तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।