न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रियों के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की कार्रवाई धारचूला के साथ ही साथ पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी होगी। अपर जिला अधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि धारचूला में यात्रियों का अत्यधिक दबाब बना हुआ है। होटल आदि की कमी के चलते अब पिथौरागढ़ से जाने वाले व यहां के होटलों में रुके कैलाश यात्रियों के लिए पिथौरागढ़ में ही इनर लाइन परमिट की सभी कार्रवाई करने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में कर दी गई है। उन्होंने बताया यात्री ऑनलाइन आवेदन करेंगे और जिला चिकित्सालय के कक्ष संख्या 28 और 29 में पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल वेरिफिकेशन और नोटरी आदि कराने का कार्य कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें धारचूला पहुंचने पर तत्काल प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए अस्पताल में प्रशासन, नोटरी, पर्यटन, पुलिस और मेडिकल विभाग के एक-एक कर्मचारी को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धारचूला से पूर्ववत इनर लाइन परमिट जारी करने का कार्य भी जारी रहेगा। मंगलवार दोपहर एक बजे कार्यालय का उद्घाटन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पूछताछ के लिए वहां का मोबाइल नंबर 9045848889 को जारी कर दिया गया है। प्रशासन की इस पहल से पिथौरागढ़ में भी होटल कारोबार व अन्य व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।