न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को घंटेश्वर मंदिर में संपन्न हुई बैठक में प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को मांस और नाई की दुकान खोले जाने पर कडा आक्रोश जताया गया। बैठक में तय हुआ कि कार्यकर्ता अब मंगलवार को खुद बाजार में निरीक्षण करेंगे इस दौरान मांस और नाई की दुकान खुली मिले होने पर उचित कदम उठाया जाएगा। बैठक में विभाग मंत्री कैलाश जोशी ललित ऐरी सूरज बिष्ट हरीश खडायत, प्रेम सिंह आन सिंह खडायत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।