न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारत सरकार द्वारा संचालित जलागम परियोजना के तहत जिले के तीन विकासखंड गंगोलीहाट बेरीनाग और बिण में 26 मई से 5 जून तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। परियोजना निदेशक अनिल कुमार टम्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूमि मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम किए जाएंगे। स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए भाषण निबंध पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा।