न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, पूर्व सैनिक संगठन, उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति ने थर्ड जेंडर पर घरों में बधाई मांगने के नाम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। संगठनों ने शनिवार को कलेक्टेट पहुंचकर जिलाधिकारी रीना जोशी को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि घरों में होने वाले शुभ कार्यों के दौरान थर्ड जेंडर के लोग बधाई मांगने के लिए आते हैं। बदले में लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैसा कपड़े मिठाइयां आदि देते भी हैं ,लेकिन थर्ड जेंडर के लोग मनमानी रकम लोगों से मांग रहे हैं नहीं देने पर अभद्रता की जा रही है। संगठनों ने जिला अधिकारी से इस मामले की जांच कराये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने जांच का भरोसा दिया। जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट, पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक संगठन के लक्ष्मण सिंह देउपा, ललित रावत, विक्रम मेहता, सुरेश चंद्र पुनेठा, राजेंद्र बोरा, जीएस बिष्ट, नारायण सिंह आदि शामिल रहे।