न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय ने पिथौरागढ़ जिले में सात नए नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दे दी है। प्रदेश भर में 34 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के तहत 34 नर्सिंग अधिकारियों एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों की पुष्टि से वंचित रह गए तीन नर्सिंग अधिकारियों सहित कुल 37 नर्सिंग अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दे दी गई है। इनकी तैनाती से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी। नये नर्सिंग अधिकारियों में चमोली जनपद को सात, रुद्रप्रयाग को तीन पौड़ी को आठ, टिहरी को एक उत्तरकाशी को पांच नैनीताल को एक अल्मोड़ा को दो बागेश्वर को एक पिथौरागढ़ को सात तथा चंपावत जिले को दो नर्सिंग अधिकारी मिले है। नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई है।

error: Content is protected !!