न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कनालीछीना में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मंजू देवी ने बालिकाओं को बाल विवाह पोक्सो अधिनियम किशोर न्याय अधिनियम साइबर क्राइम घरेलू हिंसा गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राधिकरण सचिव ने निराश्रित महिला केंद्र और कर्मशाला का भ्रमण कर केंद्र में निवासरत संवासिनियों से जानकारियां ली। इस अवसर पर पर्यवेक्षक ने बताया कि वर्तमान में 13 संवासिनी केंद्र में रह रही हैं। उन्हें दैनिक उपयोग की सभी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उनकी काउंसलिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें समय-समय पर जिला अस्पताल भेजा जाता है।

error: Content is protected !!