न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बाराबीसी उत्थान समिति देवलथल ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा एक से पांच तक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। देवलथल पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी का कहना है कि प्रतियोगिता के परिणाम ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जारी किए जाएंगे। इस मौके पर नरेश चंद्र पांडेय, सुरेंद्र बसेड़ा, दिनेश पांडे, ग्राम प्रधान लोहाकोट महेंद्र सिंह सामंत सहित कई लोग शामिल रहे।