न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पांडे गांव से न्यू सेरा को बन रही सड़क को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पांडे गांव पुल से न्यू सेरा तक 7.15 करोड की लागत से 600 मीटर सड़क स्वीकृत की गई है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग न्यू सेरा की और केवल 350 मीटर सड़क का निर्माण करा रहा है। शेष 250 मी पुल से नीचे कुजौली गांव की ओर बनाई जा रही है। न्यू सेरा की और 350 मीटर सड़क बनने से उन्हें कोई लाभ नहीं होगा। क्षेत्रवासी बीएस चौहान, एमएस बोरा, शंकर राम, गोविंद राम, विनोद कुमार, अशोक कुमार, बसंती देवी, मंजू बिष्ट आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी रीना जोशी के सामने समस्या रखते हुए मौका मुआयना कराए जाने की मांग की। डीएम रीना जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इस मामले में तलब कर इस कार्य के संपूर्ण कागजात लेकर आने को कहा है।