न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लखीमपुर, खीरी, पीलीभीत, बिजनौर जैसे शहरों के साथ ही विभिन्न राज्यों से आए लोगों के नाम नगर पालिका की मतदाता सूची में दर्ज किए जाने पर जाग उठा पहाड़ ने कड़ा आकोश जताया है। मंच के संयोजक गोपू महर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंप कर मतदाता सूचियों की जांच कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाये जाए। ऐसा न होने पर 3 दिन के बाद उन्होंने गांधी चौक में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।