न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय न्यू बजेटी में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में डॉक्टर आनंदी जोशी लक्ष्मी आर्य डॉक्टर नीरज चंद्र जोशी रेखा पांडे ललित पांडे प्रसिद्ध लोक गायिका भगवती दनपुरिया आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। डा. पीतांबर अवस्थी, शिक्षाविद मंजुला अवस्थी ने कवियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पुस्तकालय में बिगत कई दशकों से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य नगर में रचनात्मक माहौल को बढ़ावा देने के साथ ही नई प्रतिभाओं को सामने लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं हेमंत गुरु महाराज ने और संचालन ललित शौर्य ने किया।