न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में शहीद स्मारकों की उपेक्षा पर पूर्व सैनिक संगठन ने गहरी नाराजगी जताई है। पूर्व सैनिक संगठन ने कहा है कि वड्डा में शहीद भुवन चंद्र भट्ट द्वार की अनदेखी की जा रही है। गेट के आगे निर्माण सामग्री डाले जाने से शहीद द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्व सैनिक संगठन के वड्डा क्षेत्र संयोजक भूपेंद्र सिंह मूनाकोट क्षेत्र संयोजक दीवान सिंह, प्रताप सिंह, खुशाल सिंह, परमानंद भट्ट, गोविंद राम आदि पूर्व सैनिकों ने वड्डा पुलिस चौकी पहुंचकर गेट क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ तहरीर दी और ऐसे लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की।