न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। एएचटीयू और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने घर से नाराज होकर गए एक युवक और एक अन्य गुमशुदा को बरामद कर परिजनों को सौपा। 22 मई को टकाना, पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपने 19 वर्षीय पुत्र के घर से नाराज होने की तहरीर कोतवाली पिथौरागढ़ में दी। ऑपरेशन स्माइल टीम और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौपा। इस दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र से गुमशुदा संजय सिंह निवासी दाड़िमखोला को बरामद कर परिजनों को सौंपा।