तीन गंभीर घायलों को हेली से भेजा एम्स
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा मार्ग में कुटी से ज्योलिकांग सड़क के बीच हरिद्वार सीएमओ कार्यालय में तैनात चिकित्सा कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो महिला कर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए। दो महिला कर्मचारियों सहित एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचएस ह्यांकी ने बताया दुर्घटना वापस आते समय हुई। दुर्घटना में 43 वर्षीय रंजू रोहिला, 44 वर्षीय संदीप रोहिला, 44 वर्षीय अवनीश कुमार और 42 वर्षीय पूजा सिंह घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तैनात सुरक्षा जवानों और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। रंजू, पूजा और अवनीश की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से भेज दिया गया है। संदीप रोहिला की हालत ठीक है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टैक्सी से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। यात्रा मार्ग पर 2 दिन में दो दुर्घटनाएं हो चुकी है। सभी चारों घायल हरिद्वार के बताए जा रहे हैं।