न्यूज आई एन


चंपावत। जिले के लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव का एक युवक गांव की किशोरी को लंबे समय से हवस का शिकार बना रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग ने अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। सकते में आए परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर लोहाघाट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जिले के लोहाघाट विकासखंड के एक गांव का युवक लंबे समय से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। 22 मई को नाबालिग ने जिले के एक अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। परिजनों ने मामले की जानकारी लेने के बाद लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। आरोपी बालिग है यह नाबालिग अभी यह साफ नहीं है। एसआई अंजू यादव मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!