न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर बसे कानडी गांव निवासी धनिष्ठा आर्य का न्यायिक अधिकारी बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर आज ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया गया। धनिष्ठा पिता पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत कर्मचारी प्रेम राम आर्य और माता लखनऊ में खादी ग्राम उद्योग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशि किरण के साथ गांव पहुंची। धनिष्ठा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानडी गांव से ली, फिर लखनऊ से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया। वर्तमान में वह चंपावत जिले में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात है अब उन्होंने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। न्यायिक अधिकारी बनने के बाद वह पहली बार गांव पहुंची। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू धामी ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का समय है धनिष्ठा की सफलता से क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर रमेश राम, करन लाबड, सुरेश कुमार, मोहन राम, पूर्व प्रधान लक्ष्मण चंद, भुवन चंद, प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!