न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 23 मई को पिथौरागढ़ नगर पालिका में प्रख्यात इतिहासकार शेखर पाठक की नई पुस्तक हिमांक और क्वथनांक के बीच का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर नवरंग प्रकाशन के संजय जोशी किताब को लेकर शेखर पाठक के साथ चर्चा करेंगे। आरंभ स्टडी सर्किल के दीपक ने यह जानकारी देते हुए बताया की विमोचन के दौरान स्लाइड शो के जरिए पिछली अस्कोट आराकोट अभियान से हासिल ज्ञान, इसकी सीमा, आगामी यात्रा की योजना और अपेक्षाओं पर भी चर्चा होगी। नगर पालिका सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शेखर पाठक की नई पुस्तक वर्ष 2008 में अन्य यात्रियों के साथ की गई उनकी यात्रा पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस रूप में भी विशेष है की छठी अस्कोट आरकोट यात्रा के लिए यात्रा दल के पांगू रवाना होने की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है।