न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में बनने वाले बाईपास के लिए ओवर साइट कमेटी निरीक्षण करेगी। चंपावत में 31 मई को सेवानिवृत्ति न्याय मूर्ति की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिसमें लोक निर्माण विभाग के सचिव भी शामिल है जबाईपास का स्थलीय निरीक्षण करेगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग वन विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चंपावत में बाईपास का निर्माण मुडियानी से प्रारंभ होगा। करीब 10 किलोमीटर लंबा यह मार्ग तिलोन में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा।