न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राज्य सरकार ने दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा की परीक्षाओं में अतिरिक्त समय प्रदान करने की स्वीकृति दे दी है। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान श्रुत लेखक भी मिलेगा। जिसकी व्यवस्था संबंधित संस्थान द्वारा की जाएगी। विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहां की इस निर्णय से प्रदेश के हजारों दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। इससे वह परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। श्रुत लेखक संबंधित दिव्यांग विद्यार्थी से निचली कक्षा का विद्यार्थी होना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। इसके लिए प्रदेश भर के स्कूलों में एक सक्षम शैक्षिक वातावरण तैयार किया जा रहा है।