न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। असंगठित कर्मकार मजदूर कल्याण संघ ने जिले में विभिन्न कार्य कराने वाली गाजियाबाद की आरसीबी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जिले के पेटी कांट्रैक्टरों का भुगतान कराये जाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष प्रेम राम की अगुवाई में मंगलवार को पेटी कॉन्ट्रैक्टरों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और उन्होंने बताया कि कंपनी पर पेटी कांट्रैक्टरों का करीब डेढ करोड रुपए का भुगतान बकाया है। संगठन ने मांग की कि पेटी ठेकेदारों का भुगतान करने के बाद ही कंपनी को पूरा भुगतान दिया जाए।