न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। घाट पनार मोटर मार्ग में अपराह्न 4:30 बजे अचानक मलवा आ गया। भारी मलवा आ जाने से मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद हो जाने से पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ गंगोलीहाट को आवागमन करने वाले तमाम वाहन मार्ग में फंस गए। बताया गया है कि घाट पनार मोटर मार्ग के ठीक ऊपर निर्माणाधीन सिंगदा, घाट, बाराकोट मोटर मार्ग का मलवा नीचे आ जाने से सड़क बार-बार बाधित हो रही है। मार्ग खोले जाने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई थी। शाम 5:00 के आसपास सड़क को खोल दिया गया था।