न्यूज आई एन
पिथौरागढ़ कारगिल में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कुंडल सिंह बेलाल की 25वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वर्ष 1999 में आज ही के दिन कुंडल सिंह बेलाल ने अपनी शहादत दी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि मात्र 19 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुंडल को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।