न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। एसओजी और बेरीनाग पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 हजार रुपये नगद और सट्टे की पर्ची बरामद हुई। एसओजी प्रभारी एसआई मनोज पांडेय और थाना प्रभारी बेरीनाग चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोटमन्या बाजार से दिनेश सिंह कठायत निवासी बना थाना बेरीनाग को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताते चलें कि इन दिनों आईपीएल मैच के दौरान सैकड़ो लोग सट्टे का कारोबार कर रहे हैं यह तो इक्का-दुक्का मामले पुलिस ने पकड़े हैं, बड़े मामले अभी पुलिस की नजरों से दूर है।