न्यूज आई एन
चंपावत टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल चुराने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मनोज सिंह महर निवासी उचौलीगोठ ने थाने में सूचना दी कि उनकी होंडा शाइन मोटरसाइकिल चुरा ली गई है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमर की मदद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को शारदा बैराज क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व टनकपुर थाने के प्रभारी बीएस बिष्ट, उप निरीक्षक कमलेश जोशी ने किया।