न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी धापा मिलम मोटर मार्ग में स्यूनी नामक स्थान पर चट्टान कटिंग के दौरान चट्टान का एक विशाल हिस्सा टूटकर पोकलैंड मशीन पर आ गिरा। पोकलैंड चला रहे चालक मनोज सामंत निवासी पडगा बडोली चंपावत की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।