न्यूज़ आई एन


पिथौरागढ़। जाजरदेवल क्षेत्र के गैठना गांव में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और केलीगाड स्थित पेयजल टैंक में तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि कैलीगाड में जल संस्थान ने नलकूप खुदवाया था जिसके लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दी ग्रामीण पिछले तीन वर्ष से पेयजल संकट झेल रहे हैं लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हर घर जल योजना के तहत विभाग ने केवल पाइपलाइन बिछाने की खानापूर्ति की है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें पानी नहीं दिया जाता तब तक टैंक से पानी की आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान कमला देवी सूबेदार दीवान सिंह जोगा भट्ट, दया किशन जोशी, गिरीश जोशी, रघुवर दत्त जोशी आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जल संस्थान के अभियंता विपिन विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोमवार तक समस्या समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने टैंक के ताले खोले।

error: Content is protected !!