न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सामुदायिक पुस्तकालय की अवधारणा को विद्यार्थियों और अभिभावकों को तक पहुंचाने के लिए विवेकानंद इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा पांच से कक्षा 11 तक अपनी कक्षाओं में टॉप आए विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देकर सम्मानित किया गया।शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया। इस दौरान विवेक भंडारी, लक्ष्मी घींघा, सुमन कोरंगा, सुजल रावत के साथ ही कक्षा छह के टॉपर खुशी जोशाल, कक्षा सात के टॉपर शुभम खाती, कक्षा आठ के टॉपर रिया ज्येष्ठा,कक्षा नौ के टॉपर रोहित घींघा, कक्षा 10 के टॉपर श्रद्धा खाती, कक्षा 11 की टॉपर प्राची बृजवाल को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावकों के साथ बातचीत कर क्षेत्र में एक स्वच्छ शैक्षिक माहौल तैयार करने के लिए बात की गई। विद्यार्थियों के खानपान, स्वास्थ्य और क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके प्रधानाचार्य नवीन शर्मा सहित ई लोग मौजूद रहे।