न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज मूनाकोट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई। बृहस्पतिवार को एंटी ह्यूमन ट्रेफकिंग यूनिट, चाइल्ड हेल्प लाइन, कार्ड संस्था, पीएलवी संस्था ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान उन्हें बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी,महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, डॉयल 12, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को गुड टच, बैड टच की भी जानकारी दी गई। टीम में हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, रणवीर कंबोज, किरन जोशी, बबीता चंद, सुनीता चंद, ललिता पंत मौजूद रही।