न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कुमौड़ क्षेत्र में तीन माह से गुमशुदा एक महिला वापस घर लौट आई है। वड्डा चौकी पुलिस ने उसका घर जाकर भैतिक सत्यापन किया। एसपी रेखा यादव का कहना है कि गुमशुदाओं की तलाश ऑपरेशन स्माइल के तहत जारी रहेगी।
News Indo-Nepal
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कुमौड़ क्षेत्र में तीन माह से गुमशुदा एक महिला वापस घर लौट आई है। वड्डा चौकी पुलिस ने उसका घर जाकर भैतिक सत्यापन किया। एसपी रेखा यादव का कहना है कि गुमशुदाओं की तलाश ऑपरेशन स्माइल के तहत जारी रहेगी।