न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एक पौधा धरती मां अभियान के तहत अखिल भारतीय समानता मंच के अध्यक्ष किशन सिंह भाटिया ने अपनी बेटी रिचा के महिला संगीत कार्यक्रम में पौधा लगाया। कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर चलाये जा रहे हैं इस अभियान के तहत मांगलिक कार्यक्रमों में पौधे लगाए जाते हैं। किशन सिंह भाटिया ने कहा कि इस पौधे की देखभाल वह परिवार के सदस्य के रूप में करेंगे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर मंगल सिंह दानू विक्रम सिंह भाटिया भूपेंद्र भाटिया आशीष भाटिया दीवान सिंह बोरा नेत्र सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।