न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 92 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रई स्थित होटल मन्नू के संचालक मनोज सिंह भंडारी निवासी रोड़ीपाली को होटल में शराब परोसने और 19 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जाजरदेवल में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। जिले भर में चेकिंग के दौरान 92 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट और पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की। एसपी रेखा यादव का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।