न्यूज़ आई एन
बैतडी(नेपाल)। जिले के दोगडा केदार में महेश ने अपनी पत्नी बसंती को चाकू मार दिया। बैतडी पुलिस प्रवक्ता नंदराज जोशी ने बताया कि बसंती दोपहर में घर में गेहूं बीन रही थी इसी दौरान पति महेश ने उसे चाकू मार दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया है।