न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक अरुण थॉमस ने हाई स्कूल और इंटर मेंं शत प्रतिशत परीक्षाफल के लिए शिक्षक स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक जगह सिंह खाती ने किया।