न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने थल सातसीलिंग मोटर मार्ग का चौडीकरण नहीं कराए जाने पर गहरा आक्रोश जताया है उन्होंने कहा कि सड़क बेहद संकरी है और इसमें कई अंधे मोड है जिनमें आए दिन वाहन टकराते रहते हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण कराए बगैर ही हॉट मिक्स कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सिर्फ बजट खपाने के लिए हो रहा है। उन्होंने मार्ग का चौड़ीकरण नहीं कराये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।