न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। थल-डीडीहाट सड़क के जंगल में भीषण आग लगी है। सड़क में एयरटेल कंपनी की क्षतिग्रस्त टेलीफोन लाइन को ठीक कर रही कंपनी के वाहन पर बोल्डर गिर गया। जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। एयरटेल कंपनी इंजीनियर चंदन वर्मा का कहना है कि जंगल की आग से जली केबिल को ठीक करने के लिए मौके पर टीम गई थी। जिस स्थान पर केबिल जली थी उस क्षेत्र में जंगल धधक रहे थे। आग से झाड़ियां जल गई जिसमें फंसा बोल्डर वाहन के ऊपर गिर गया। बोल्डर गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। उस समय वाहन में किसी के न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया