न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिण में सत्र के पहले दिन बैगलेस डे मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य करन सिंह थापा ने जल संरक्षण और फसल उत्पादन के बारे में बताया। पहले दिन बच्चों ने प्रार्थना के बाद अंताक्षरी, रस्सी कूद व कविता गान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, कविता प्रतियोगिता में कुमारी सपना विकास कुमार ने प्रथम स्थान भाभा सदन की अनिता ने रस्सी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। वहां विद्यालय के सुनील कुमार उप्रेती, बिमला आर्या, भवान गिरी, श्याम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।