न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कर्नल रामदत्त मेमोरियल सोसायटी में शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को इंजीनियर ललित शौर्य द्वारा रचित बाल साहित्य वितरित किया गया। समिति की अध्यक्ष दीपा जोशी ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों की जीवन धारा को संस्कारित और परिमार्जित करता है। लेखक ललित शौर्य ने कहा कि सोसाइटी मोबाइल के इस दौर में बच्चों के हाथ में पुस्तक पहुंचा कर सराहनीय कार्य कर रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य करन सिंह थापा ने समिति का आभार जताते हुए दीपा जोशी के प्रयासों की सराहना की।