न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला चिकित्सालय के सम्मुख नगर पालिका की पार्किंग के समक्ष किए गए एक अतिक्रमण को पालिका ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया है। चार अन्य अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं। नगर के देब सिंह मैदान के समीप कफिल अहमद नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए टिन शेड को भी पालिका ने हटाने के निर्देश दे दिये है। व्यवसायी का 5000 का चालान भी पालिका की ओर से किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने कहा कि नगर पालिका के प्रशासक और वह स्वयं सुबह-शाम नगर का भ्रमण कर समस्याओं को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें, जिससे यातायात व्यवस्था और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।