न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पंचायत भवन गौड़ीहाट में स्वास्थ्य और योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान रेखा देवी, प्रबंधक बाल विद्या मंदिर गौड़ीहाट कमलेश धारियाल ने किया। शिविर में बीपी, सुगर की निशुल्क जांच की गई। योग अनुदेशक नीरज जोशी और बबीता कार्की ने योगाभ्यास कराया। वहां आरोग्य मंदिर माजिरकाड़ा में कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ऊषा ब्रजवासी भट्ट ने आयुर्वेद, दिनचर्या, सद्वृत्त ऋतुचर्या की जानकारी दी। फार्मासिस्ट शैलेंद्र कंसवाल ने दवा का वितरण किया। इस मौके पर त्रिलोक चंद उप्रेती सहित कई लोग मौजूद रहे।