न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीओ परवेज अली ने कोतवाली पिथौरागढ़ में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाकर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने लंबित,पार्ट पेंडिंग विवेचना, अहकामात, जांच प्रार्थना पत्र, शस्त्र लाइसेंस आवेदन और पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के जल्द से जल्द साक्ष्य संकलन कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब तस्कर, स्मैक, चरस की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने और होटल ढाबों की आड़ में शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा।