न्यूज आई एन
खटीमा/टनकपुर। 57वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पश चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 57 बटालियन एसएसबी के कमान अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशनसार शनिवार को भारत-नेपाल के सीमावतीं क्षेत्र के नैकगोठ समवाय बूम में पश चिकित्सा शिविर का आयोजन कमाडेट (पशु चिकित्सा) डॉ एल कुमारजीत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीमावती इलाके के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना पशुओं का इलाज सम्बंधित डॉक्टर से कराया । इस दौरान शिविर में दवाई भी वितरित की गई। शिविर में कुल 126 पशुओं का इलाज किया गया। शिविर में मुख्या आरक्षी पशु चिकित्सा हंसराज चौधरी के साथ एसएसबी के कई जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

न्यूज आई एन

खटीमा। 57वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पश चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 57 बटालियन एसएसबी के कमान अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशनसार शनिवार को भारत-नेपाल के सीमावतीं क्षेत्र के नैकगोठ समवाय बूम में पश चिकित्सा शिविरका आयोजन कमाडेट (पशु चिकित्सा) डॉ एल कुमारजीत सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीमावती इलाके के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना पशुओं का इलाज सम्बंधित डॉक्टर से कराया । इस दौरान शिविर में दवाई भी वितरित की गई। शिविर में कुल 126 पशुओं का इलाजकिया गया। शिविर में मुख्या आरक्षी पशु चिकित्सा हंसराज चौधरी के साथ एसएसबी के कई जवान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!