न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति पिथौरागढ़ की ओर से आयोजित वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला के अंतिम दिन रावण वध का मंचन किया गया। शनिवार की रात रावण का विभीषण को अपमानित कर लंका से बाहर निकालने, विभीषण का राम दल में पहुंचने, रामेश्वरम में शिव लिंग की स्थापना, कुंभकर्ण, मेघनाद, रावण वध और सुलोचना विलाप का मंचन किया गया। सीता की अग्नि परीक्षा और विभीषण के राजतिलक के साथ लीला का समापन किया गया। यहां मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा, सीनियर सिटिजन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट समेत दर्शक मौजूद रहे।