न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत के युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सम्मान मिलने जा रहा है। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल के निदेशक महेश सक्सेना एवं संयोजक जलज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का रंजन सेन गुप्ता राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान उत्तराखंड के बाल साहित्यकार ललित शौर्य को मिलेगा। कार्यक्रम का आयोजन मई माह में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होगा।