खेलते खेलते मत्स्य तालाब में डूबा बच्चा
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से संचालित हो रही फ्लाई बिग कंपनी की हवाई सेवा बढ़ाबे गांव के एक ढाई वर्षीय बच्चे के लिए वरदान साबित हुई। बढ़ाबे गांव का बच्चा मत्स्य तालाब में डूब गया था जिसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया था। बढ़ाबे गांव के लोधगाड निवासी ढाई वर्षीय हर्षित जोशी पुत्र जगदीश जोशी घर के नजदीक बने मत्स्य टैंक के पास खेल रहा था अचानक वह टैंक में डूब गया परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गये जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशु अवस्थी ने उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया और उसे तत्काल बड़े अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया। बच्चों के ताऊ रमेश जोशी ने सेना में उच्च पद पर तैनात अपने रिश्तेदार से वार्ता की। सेना के अधिकारियों ने इस मामले में जिलाधिकारी रीना जोशी से सहयोग मांगा। जिला अधिकारी ने फ्लाई बिग कंपनी के देहरादून जाने वाले विमान को कुछ देर रुकवा कर बच्चे को देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाने की व्यवस्था की, जहां से बच्चे को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। ऋषिकेश एम्स में उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। परिजनों ने जिला अधिकारी रीना जोशी और विमान कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारियों का आभार जताया है।