एन आई एन
पिथौरागढ़। हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुनस्यारी में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कल होगी। शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय से आए सीएलओ अमित कुमार मिश्रा और अरविंद कुमार ने विद्यालय में परीक्षा के लिए की गई तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्य ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्र व्यवस्थापक नवीन चंद शर्मा ने बताया कि मुनस्यारी विकासखंड के 272 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक आईडी भी लानी होगी। परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 तक होगी।