न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। शनिवार को अस्कोट क्षेत्र की चर्मा नदी में छुट्टी पर घर आए सेना के 23 वर्षीय जवान की डूब जाने से मौत हो गई। ओगला पुलिस चौकी द्वारा एसडीआरएफ को युवक के नदी में डूबने की सूचना दी। इस सूचना पर उप निरीक्षक संतोष परिहार टीम लेकर मौके पर पहुंचे टीम ने सर्च अभियान चला कर युवक का शव नदी से बाहर निकाला। शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान राहुल धामी उम्र 23 वर्ष निवासी देवल अस्कोट के रूप में हुई। जवान 12 कुमाऊं रेजीमेंट पटियाला में तैनात था और कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक नदी में क्यों गया इसकी जांच की जा रही है।