न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़।19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 16 अप्रैल से मतदान पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को एलएसएम कैंपस में पहुंचकर चुनाव सामग्री वितरण मतदान पार्टी रवानगी बैरेकेटिंग फर्नीचर व्यवस्था खानपान सीसी टीवी पार्किंग व्यवस्था साउंड व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी तरह की असुविधा उत्पन्न ना हो इसके लिए संबंधित नोडल अधिकारी पूर्ण प्लानिंग के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल सहित तमाम नोडल अधिकारी मौजूद रहे।