न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति और वरिष्ठ नागरिक संगठन के सहयोग से आयोजित की जा रही रामलीला के चौथे दिन सूर्पणखा नासिक छेदन और लंकादहन की लीला का मंचन किया गया। सूर्पणखा राम-लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती हैं। इसी बीच क्रोधित होकर लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। इसके बाद खर-दूषण वध, सीता हरण और लंकादहन की लीला का मंचन हुआ। सूर्पणखा के रूप में राजेंद्र चड्डा ने अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. उमा पाठक, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, राम सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह माहरा, दयानंद भट्ट समेत दर्शक मौजूद रहे।