न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेषक सामान्य सत्यपाल की मौजूदगी में चम्पावत से वर्चुअल के माध्यम से पिथौरागढ़ के जनपद के चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर के द्वितीय तथा मतदान कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन संपन्न हुआ। माइक्रो आब्जर्वर के द्वितीय रेंडमाइजेशन अंतर्गत कुल रिजर्व सहित 107 आब्जर्वर तैनात किए गए है। मतदान कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन अंतर्गत चारों विधानसभाओं में बूथ अलॉटमेंट किया गया। साथ ही इनके तैनाती आदेश निकालकर डबल लाक कोषागार में सुरक्षित रखे गए हैं। चुनाव के लिए रिजर्व सहित 673 मतदान पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित कुल चार मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं।