न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए 105 माइक्रो ऑब्जर्वर का तृतीय प्रशिक्षण शुक्रवार को एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में दिया गया। 5 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती पोस्टल बैलेट में होने के चलते वह अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दिन सभी माइक्रो आब्जर्वर समय से पूर्व ही मतदान केंद्र में पहुंचेंगे और अपनी जिम्मेदारियां का बिना किसी लापरवाही से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद एवं मास्टर ट्रेनर आदि मौजूद रहे।